ग्राम पंचायत उमरिया में लाॅकडाउन के बाद चलनें लगा विकास का पहिया, सरपंच मोहन मरावी का सराहनीय पहल
बिल्हा। संजय मिश्रा
'हमसफर मित्र'।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर जिला अंतर्गत जनपद पंचायत बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमरिया के नवनिर्वाचित सरपंच मोहन मरावी के द्वारा ग्राम पंचायत के सड़कों का बरसात आनें के पहले जीर्णोद्धार कराना प्रारम्भ किया गया है, वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण ग्राम पंचायत में मनरेगा के आलावा अन्य कार्य बंद पड़ी है ऐसे में यह कार्य ग्रामीण जनों के लिए भी अत्यंत लाभदायक है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत उमरिया बिल्हा जनपद पंचायत के बड़े पंचायतों में शामिल हैं यहाँ कुल उन्नीस वार्डों में एक हजार छै सौ बीस मतदाताओं के साथ लगभग चार हजार जनसंख्या है तथा यह ग्राम बिल्हा नगर से लगा हुआ है, ग्राम पंचायत उमरिया में मुख्य रूप से पांच सड़कें हैं जो कि विगत बीस-पचीस वर्षों से अत्यंत ही जर्जर और खतरनाक स्थिति में विद्यमान है, बरसात के समय यहाँ की सडकों में पानी का भराव हो जाता है जिसके कारण ये सड़कें तालाब में तब्दील हो जाते है और कीचड़, दलदल भी जगह-जगह एकत्रित हो जाते है, इस वजह से ग्राम वासियों को असीमित परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।
ग्राम पंचायत उमरिया के सरपंच मोहन मरावी, उपसरपंच अनीता बलराम वर्मा एवं समाज सेवक जयनारायण राजपूत नें बताया कि इस समस्या को को लेकर पूर्व में जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई बार प्रस्ताव बनाकर संबंधित अधिकारियों को भेजा गया लेकिन किसी अधिकारी नें अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधी सिर्फ चुनाव के समय यहाँ आते हैं और सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं
फिर अगला चुनाव तक कोई मुड़ कर भी नहीं देखते हैं यहाँ पर वार्ड क्रमांक सात और आठ की सड़कों की स्थिति तो एकदम भयानक है यहाँ पर हमेशा दुर्घटना घटित होनें की संभावना बनी रहती है, वर्तमान में हमारे द्वारा सभी सी सी रोड, सड़क एवं नाली निर्माण के लिए पंचायत का प्रस्ताव जनपद पंचायत बिल्हा में प्रेषित किया गया है,
समाज सेवक जय नारायण राजपूत के घर के पास की गली जहाँ पर अत्यधिक दलदल एवं कीचड़ था उस गली को अभी तत्काल बरसात के पहले सरपंच मोहन मरावी के द्वारा मुरूम फीलिंग करवाया गया जिससे ग्राम वासियों को कुछ राहत मिला है सरपंच मोहन मरावी के इस सराहनीय पहल से ग्राम पंचायत उमरिया के स्थानीय निवासी जन अत्यंत ही उत्साहित है,
अब इस खबर के प्रसारण उपरांत देखनें वाली बात यह होगी कि ग्राम पंचायत उमरिया में निवासियों का सहयोग होता है या ये सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा।









No comments:
Post a Comment