अब, टिक टक पर धुम मचाने वाली स्टार सिया ने कर ली खुदकुशी
'हमसफर मित्र'।
टिक टक में धुम मचाने वाली नव युवती स्टार ने आज अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के गम से लोग अभी उभर नहीं पाए थे कि अब एक और दुखद खबर सामने आई है।16 साल की टिक टक स्टार सिया कक्कड़ ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली है। अभी तक सुसाइड के पीछे की वजह नहीं पता चल पाई है। विरल भयानी ने सिया को लेकर यह जानकारी दी है। फोटोग्रॉफर विरल भयानी ने सिया की मौत की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। विरल भयानी पोस्ट में लिखा कि सिया बुधवार रात तक अच्छे मूड में थीं। पर अचानक आज खुदकुशी कर ली। ऐसा क्यों किया जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

No comments:
Post a Comment