पण्डित जवाहरलाल नेहरू पुण्यतिथि के अवसर पर बिलासपुर एन एस यू आई द्वारा चरण पादुका वितरण
बिलासपुर।संजय मिश्रा
'हमसफर मित्र'। 28 मई, गुरुवार।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर जिला अंतर्गत हाईटेक बस स्टैण्ड तिफरा में आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, भारत रत्न पण्डित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर एन एस यू आई बिलासपुर के ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह जी के नेतृत्व में बिलासपुर जिला महासचिव राहुल राजपूत, बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष विकास तिवारी के साथ हाई-टेक बस स्टैण्ड में ठहरे हुए प्रवासी मज़दूरो के पैरों में चरण पादुका पहनाया गया, यह कार्यक्रम शासन प्रशासन के लाॅकडाउन में जारी दिशा निर्देशों को पालन करते हुए सम्पन्न किया गया,गौरतलब है कि बिलासपुर एन एस यू आई टीम के द्वारा पहले भी इस कोविड19 महामारी के दौर में अनेक प्रकार के जन हितकारी कार्य किए गए है तथा आगे भी ऐसे ही महत्वपूर्ण कार्य करते रहनें के संकेत दिए गए हैं,
एन एस यू आई के बिलासपुर जिला महासचिव राहुल राजपूत नें कहा कि वर्तमान कोरोना काल के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी या समस्या से ग्रसित होते हैं तो ऐसे समय में उनकी सहायता के लिए हमारी टीम सदैव समर्पित है,
कार्यक्रम को सफल बनानें में बिलासपुर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री, बिलासपुर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव द्वय निखील सोनी, अजय सोनी, बिलासपुर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस के बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष मयंक गौतम, युवा कांग्रेस के बेलतरा ब्लॉक अध्यक्ष एजाज हैदर, युवा कांग्रेस के बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल तिवारी एवं अन्य एन एस यू आई, युवा कांग्रेस के सदस्यों का अविस्मरणीय योगदान रहा।



No comments:
Post a Comment