लॉकडाउन में आर्टिस्ट बने खुमान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, May 30, 2020


लॉकडाउन में आर्टिस्ट बना खुमान 


नवागढ़ से दुजेय साहू। 


'हमसफर मित्र'। 

नवागढ़ -जहां इस लॉकडाउन ने लोगो की जिंदगियां रोक दी है और लोगो को अपने घरों में रहने को मजबूर कर दिया है। वहीं इसका एक सकारात्मक पहलू भी सामने आया है, इसने लोगों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने और नयी कलाओं की सीखने का अवसर दिया है। इसी बीच नवागढ़ के खुमान देवांगन स्केच आर्टिस्ट के रूप में उभर कर आए हैं। लॉकडाउन के दौर में इन्होंने  मा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम, अटल बिहारी बाजपेयी, नरेंद्र मोदी, रतन टाटा, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड के गायक ए. आर. रहमान और अरिजीत सिंह का स्केच बनाया है और बॉलीवुड के अभिनेता  ऋषि कपूर और इरफान खान व छत्तीसगढ़ के प्रथम पूर्व मुख्यमंत्री  अजित जोगी का स्केच  बनाकर श्रद्धांजली दिया है जो लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और उन्हें हर रोज नए स्केच बनाने के ऑफर भी मिल रहे है।

No comments:

Post a Comment