जमीनी विवाद से खूनी संघर्ष, चार गंभीर - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, May 26, 2020


ग्राम पंचायत मुढ़ीपार में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, आरोपी गिरफ्तार

बिल्हा। संजय मिश्रा


'हमसफर मित्र'। 

बिल्हा। छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर जिला अंतर्गत तहसील बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुढ़ीपार में पुरानें जमीन विवाद को लेकर अचानक शुरू हुआ खूनी संघर्ष, सभी घायल अस्पताल में दाखिल एवं सभी आरोपी गिरफ्तार। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मुढ़ीपार निवासी सोहन बंजारे नें डायल 112 को घटना की जानकारी दी तब ड्यूटी में तैनात आरक्षक 70 ओंकारेश्वर कश्यप तथा वाहन चालक शरद यादव नें तत्काल सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम मुढ़ीपार में दबिश दी, इनकी तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि वहाँ पर धारदार हथियारों से खूनी संघर्ष जारी था, आनन-फानन में इनके द्वारा घायल सोहन बंजारे, लक्ष्मी बंजारे, मोंगरा बाई एवं संतोषी बाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिल्हा लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद प्रार्थिया संतोषी सतनामी पति ओमप्रकाश सतनामी उम्र 45 वर्ष साकिन ग्राम पंचायत मुढ़ीपार की रिपोर्ट पर आरोपी रामसागर बंजारे, करन बंजारे, बंशील बंजारे एवं अन्य नाबालिग बच्चों के खिलाफ़ देहाती नालसी पर अपराध क्रमांक 80/20 धारा 294,506,325,307,34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर थाना बिल्हा टी.आई श्री प्रवीण राजपूत के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए जाॅच के आदेश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि आज से तकरीबन चार-पाॅच महीनें पहले इसी विवाद के मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ बिल्हा थाना के द्वारा 107,16 की कार्यवाही की जा चुकी है 
प्रार्थिया के अनुसार घटना दिनांक 25-05-2020 को सुबह 09:00 बजे की है, जब प्रार्थिया अपनें पिता सोहन बंजारे, बहन मोंगरा बाई एवं लक्ष्मी सतनामी के साथ विवादित जमीन में आवास योजना अंतर्गत मकान बनवानें के लिए पत्थर गिरवानें क लिए गए थे पत्थर खाली करवानें के लिए वहां पड़े बाॅस बल्ली को हटा रहे थे उसी दौरान रामसागर बंजारे, करन बंजारे, बंशील बंजारे एवं अन्य नाबालिग बच्चों के साथ आकर मेंरा जमीन है कहते हुए गंदी-गंदी गालियाँ दी एवं सभी के द्वारा टंगिया, लाठी, सब्बल तथा लात-मुक्कों से हम चारों को जान से मारनें की कोशिश की गई। फिलहाल मामले की जांच जारी है,...
इस तरह डायल 112 के जांबाज वीरो एवं बिल्हा पुलिस के द्वारा चार लोगों की जान बचाई गई।

 मुख्य आरोपी 

No comments:

Post a Comment