कोल्ड-ड्रिंक से हो सकता है कैंसर - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, May 18, 2020


कोल्ड ड्रिंक से कैंसर का खतरा


 लेखक - मनितोष सरकार


   गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग कोल्ड-ड्रिंक के तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं। कोई भी कोल्ड-ड्रिंक हमारे शरीर के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है।

   ज्यादा कोल्ड ड्रिंक पीने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाती हैं। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के अनुसार अधिक कोल्ड ड्रिंक पीने से 5 प्रतिशत ज्यादा कैंसर की संभावना बढ़ जाती हैं।

   कोई भी कोल्ड-ड्रिंक में शक्कर की मात्रा अधिक होती हैं जो कैंसर का वाहक होते हैं।
सर्वे के मुताबिक अधिक कोल्ड-ड्रिंक पीने से शरीर बेडोल और मोटापे का शिकार हो जाते हैं, जिससे हृदय रोग, मधुमेह जैसे रोग उत्पन्न होने की संभावना बढ़ जाती है।

   विशेषज्ञों के मुताबिक कम उम्र के लड़के-लड़कियों के लिए और भी अधिक नुकसानदायक होने की संभावना रहती है। इससे हॉर्मोनो में असंतुलता हो सकता है और कम उम्र में ही कई रोगों का शिकार हो जाते हैं।

   आमतौर पर लड़कियों का मासिक धर्म 12 वर्ष की आयु में होती है पर अधिक कोल्ड-ड्रिंक के सेवन से एक वर्ष पूर्व ही मासिकधर्म खुलने की संभावना बढ़ जाती है, जो प्राकृतिक नियमों के विरुद्ध होता है। साथ ही आगे चलकर स्तन कैंसर की संभावना भी बढ़ जाती है।

   गर्मी के मौसम में केमिकल युक्त कोल्ड-ड्रिंक के जगह प्राकृतिक ड्रिंक लेना ज्यादा उचित होगा। इस समय फलों का रस, गन्ने का रस, तरबूज, खीड़ा, ककड़ी, नींबू आदि का सेवन करने से शरीर में डिहाइड्रेशन होने का खतरा नहीं रहता है। अतः प्राकृतिक ड्रिंक का इस्तेमाल कर अपने शरीर को निरोग रखें।

No comments:

Post a Comment