सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है -: केतन वर्मा
बिल्हा। संजय मिश्रा
'हमसफर मित्र'।
भाजपा मीडिया प्रभारी बिल्हा विधानसभा केतन वर्मा ने कहा कि लॉक डाउन में मै आजकल लोगों के सेवा में लगा हूं जिसका राशन कार्ड नही है, उनको राशन की व्यवस्था करना साथ ही साथ आजकल मै घर के कामो में भी हाथ बटाता हूं, बहुत अच्छा लगता है। साथ साथ समाज को यह समझ मे आनें लगा है कि हम बिना विलासिता के भी अपना जीवन सामान्य ढंग से व्यतीत कर सकते है, जीवन जीने के लिए हमको ऐशो आराम की ही आवश्यकता नही सादगी से भी जीवन जिया जा सकता है, हमारे देश का अर्थव्यवस्था चरमरा रहा है, रोज सरकार पर लाखों अरबों रुपये का नुकसान हो रहा है, पर मोदी जी ने मानवता को सर्वोपरि रखते हुए इंसान के प्राणो को पैसों से अधिक मूल्यवान समझा है , अर्थव्यवस्था को पटरी में लाने हेतु सबसे पहले इस महामारी से निजात पाने की आवयश्कता है, मुझे लगता है कि जिन राज्यों में संक्रमण ज्यादा है वहाँ पूर्ण लॉक डाउन की स्थिति रहेगी, जहाँ कम होते जाएंगे वहाँ पर सरकार छूट देती जाएगी लेकिन हमें जागरूक होनें की आवश्यकता है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है, आज लगातार हमारे प्रदेश में एवं पूरे भारत मे कोरोना पाजिटिव मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है, इसे हमे गम्भीरता से लेना चाहिए, कम से कम शासन प्रशासन के निर्देशो का तो सुचारू रूप से पालन करें वरना इसका खामियाजा हमें ही भुगतना पड़ेगा, लॉक डाउन को अभी और बढ़ाने की जरूरत है और कड़ाई से पालन भी होना चाहिए जो जरूरी हो वही दुकान खोलनें की जरूरत है, अभी क्योकि प्रवासी मजदूरों का हर एक प्रदेश से आना हो रहा है इससे संक्रमण का खतरा और बढ़ता जा रहा है, शासन को पूर्ण लॉक डाउन का फिर से निर्देश दे देना चाहिए, लॉक डाउन में कोरोना वारियर्स का बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा है, और आगे भी रहेगा, क्योकि इन्होंने अपनें परिवार खुद की चिंता किए बगैर लोगों की सहायता हेतु अपनें कदम बढ़ाए है इन्हें दिल से सलाम करता हु...लॉक डाउन में मेरा संदेश
मेरा बस इतना ही कहना है, जान है तो जहान है, जिंदा रहेंगे तो दुनिया की सारी चीजें कर लेंगे, अपनें आप को सुरक्षित रखें घर से बेहद जरूरी काम हो तभी निकलें एवं बच्चों, बुजुर्गों को घर से निकलनें ही ना दें, शासन प्रशासन का भरपूर सहयोग करे।



No comments:
Post a Comment