साप्ताहिक घटनाक्रम
तारीख - 24 मई से 30 मई तक
प्रस्तुति - मनितोष सरकार
'हमसफर मित्र'।
24 मई :-* बिलासपुर जिले में 19 के साथ पुरे छत्तीसगढ़ में कुल 36 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
* देश में आज 7,111 नए कोरोना मामले और 156 की मौत।
* दुनिया में 24 घंटे में 68,684 नए कोरोना के मामले और 1992 लोग मारे गए।
25 मई :-
* महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह 96 वर्ष का चंडीगढ़ में निधन।
* छत्तीसगढ़ में 41 नए कोरोना मामले अबतक 221 पॉजिटिव मिले।
* देश में 24 घंटे में 5582 नए कोरोना पॉजिटिव, 93 की मौत।
* विश्व में आज 47,619 नए कोरोना के मामले, 941 की मौत हो गई।
26 मई :-
* देश में कोविड-19 के 4872 नए मामले, 133 की मौत।
* दुनिया भर में 32,827 कोरोना के नए मामले में 915 लोगों की मौत, अबतक 3,48,528 लोग मारे गए।
* असम में बाढ़ से 2 लाख लोग प्रभावित।
* टीवी अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने इंदौर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 'क्राइम पेट्रोल' जैसे धारावाहिकों में अभिनय की थी।
* झारखंड में नदी में गिरी कार, बच्ची समेत पांच लोगों की मौत।
* छत्तीसगढ़ में कोरोना के 68 नए मामले, कुल 361 में से 282 एक्टिव।
27 मई :-
* देश भर में 7236 कोरोना के नए पॉजिटिव, 187 की मौत, कुल मृतकों की संख्या 4534 हुए।
* दुनिया में 24 घंटे में कोरोना के 65,099 नए कोरोना मामले, 1489 लोगों की मौत।
* भारत में अबतक 1,65,386 कोरोना के मामले, 4,711 लोग मारे गए।
* छत्तीसगढ़ सरकार ने सप्ताह में 6 दिन 12 घंटे दुकानें खुलने का आदेश जारी किया।
29 मई :-
* छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का 74 वर्ष की उम्र में रायपुर में निधन।
* भारत में कोरोना के कुल 8101 नए मामले, 269 की मौत।
* दुनिया में कोरोना के कुल 75,502 नए मामले, 2995 की मौत।
* उत्तर भारत में 4.6 तीव्रता से भूकंप का झटका।
* देश के मशहूर ज्योतिषी बेजन दारुवाला का 90 वर्ष की आयु में अहमदाबाद में निधन।
* छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत बीरगांव का होने की पुष्टि, 17 नए मामले।
30 मई :-
* अमेरिका ने अंतरिक्ष में दो यात्री भेजा।
* दुनिया में कोरोना से अबतक 3,68,867 की मौत हो गई।
* देश में कोरोना के 8305 नए मामले, अबतक 5,185 की मौत।
* छत्तीसगढ़ में कोरोना के 32 नए मामले, कुल 447 में से अबतक एक की मौत।
No comments:
Post a Comment