यात्री विमान दुर्घटना, 107 लोग मारे गए - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, May 22, 2020


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के व्यावसायिक शहर कराची में पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय एयरलाइंस (पीआईए) का एक यात्री विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 107 लोग सवार थे।


मीडिया रिपोर्ट्‍स के अनुसार पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि लाहौर से कराची जा रही उड़ान संख्या ए-320 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रवक्ता के अनुसार विमान में चालक दल के सदस्य समेत 107 यात्री सवार थे।


रिपोर्ट के मुताबिक़ सुरक्षा बल और अन्य बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग को बुझाने का काम किया जा रहा है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को बताया कि यात्री विमान कराची हवाई अड्डे के निकट आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।


इसके अलावा रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि लाहौर से कराची के लिए निकला विमान कराची हवाई अड्डे पर पहुंचने से कुछ दूर पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 99 यात्री हैं तथा चालक दल के 8 सदस्य हैं।

(वेबदुनिया) 

No comments:

Post a Comment