ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी गांव गांव के वार्डों में बनाएगी बूथ कमेटी
कांग्रेस की बैठक में वार्ड सेक्टर अध्यक्षों की हुई नियुक्ति
'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार प्रत्येक ब्लॉक के, सेक्टर, बूथ कमेटियों का गठन किया जाना है, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी के आदेश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी के अध्यक्ष नागेंद्र राय ने गांव गांव जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली, जिसमें सर्व सम्मति से सेक्टर एवं जोन में अध्यक्ष चुना कांग्रेस ब्लॉक के गांव के वार्डों में बनाएगी बूथ कमेटी।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय ने कहा कि वार्ड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं कीे मंशानुरूप जोन, सेक्टर अध्यक्ष इसीलिए बनाए जा रहे हैं कि आप लोग नवनियुक्त अध्यक्षों के साथ मिलकर प्रत्येक वार्ड में बूथ कमेटी का गठन करें, जिसमें पार्टी के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ता, महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, ओबीसी के कार्यकर्ताओं का समावेश कर प्रत्येक बूथ कमेटी में 32 सदस्य बनाना है।
अध्यक्ष ने कहा कि बूथ कमेटी में सदस्य वे ही बन सकेंगे, जो उसी बूथ के निवासी हों और उसी बूथ की मतदाता सूची में नाम हो। कहा कि केन्द्र सरकार जिस प्रकार से घोषणा कर अपने वादों से मुकर रही है और बेतहाशा महंगाई में वृद्धि कर रहे हैं। बूथ कमेटी के सदस्यों को जन-जन तक केन्द्र सरकार की वादाखिलाफी का पर्दाफाश करना है।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय, डाक्टर आर. के.वर्मा, मीडिया प्रभारी गणेशदत्त राजू तिवारी, लक्ष्मी यादव, उमाशंकर मधुकर, कांति भारद्वाज, अफजल शेख,विजय नामदेव,जिला महामंत्री अमित पान्डेय,महामंत्री रघुराज पान्डेय,मल्हार न.पं.अनिल कैवर्त, उपाध्यक्ष लक्ष्मण कांत, एवं मल्हार के पार्षदगण,अनुपराम पटेल, फिरतु साहू,पितांबर पटेल, रिखीराम, जनकराम शान्डिलय,शिवनारायण गेंदले,रूपनारायण गेंदले,बहोरन मानिकपुरी, केशव साहू, हरिप्रसाद,गीता प्रसाद ,गोरेलाल मनहर,दशरथ गेंदले,रूपचंद जांगड़े, अवधराम कुंभकार, नारायण गेंदले, केजाराम साहू पूर्व सरपंच, बसंत बंसल सरपंच ,रामचरण कोशले सरपंच कुटेला,घनश्याम गेंदले,राजकुमार केंवट,सहित क्षेत्रीय कांग्रेसीजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment