ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने 03 दिसम्बर को देश के प्रथम राष्ट्रपति ,भारत रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनाई और उनकी छाया चित्र में पुष्पांजलि कर कांग्रेस जन उन्हें यादकिये - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, December 3, 2021



ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने 03 दिसम्बर को देश के प्रथम राष्ट्रपति ,भारत रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनाई और उनकी छाया चित्र में पुष्पांजलि कर कांग्रेस जन उन्हें यादकिये ।

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





बिलासपुर । शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि  डॉ राजेन्द्र प्रसाद कुशाग्र बुद्धि के मेघावी थे ,जिनका राजनीति में पदार्पण निल खेती से परेशान किसानों की हित के लिए " चंपारण आंदोलन " से हुआ,जो महात्मा गांधी जी प्रेरित था ,उन्होंने देश के लिए जेल भी गए,कांग्रेस के दो बार अध्यक्षरहे ,नेहरू जी के प्रथम केबिनेट के सहयोगी रहे ,संविधान सभा के सभापति रहे ,और 1950 से 1962 तक देश के प्रथम राष्ट्रपति रहे ,

सैय्यद ज़फ़र अली ,हरीश तिवारी ने कहा कि बाबू राजेन्द्र प्रसाद एक बैरिस्टर ,लेखक,स्वतन्त्रता सेनानी,थे ,सम्पन्न परिवार में 03 दिसम्बर 1884 को जन्म हुआ, राष्ट्रपति पद से मुक्त होने के बाद पटना के पास सदाअत आश्रम में अंतिम सांसे ली ,उन्होंने कई पुस्तके लिखी  डिवाइडेड इंडिया इंडीया ,आत्मकथा प्रमुख है ,बाबू संवैधानिक मूल्यों पर विश्वास करते थे ।

एसएल रात्रे,अनिल सिंह चौहान ने भी सम्बोधित किया ।

उपस्थित थे    विजय पांडेय,सैय्यद ज़फ़र अली,हरीश तिवारी,माधव ओत्तालवार, विनोद शर्मा,एसएल रात्रे, जावेद मेमन,शेख असलम ,आशा सिंह,रामप्रसाद साहू, अनिल सिंह चौहान,कमलेश लव्हतरे,वीरेंद्र सारथी,राजेश शर्मा,शुभलक्ष्मी सिंह,अनिल यादव,अन्नपूर्णा ध्रुव,अनिल पांडेय,लल्ला सोनी,जिग्नेश जैन,कैलाश मिश्रा,प्रशांत पांडेय,अखिलेश गुप्ता,मिथलेश सेन्द्री,ब्रजेश साहू,प्रदीप कुमार राही,जगदीश सोनी,दीपक रायचेलवार,पुष्पा शर्मा,राजेश ताम्रकार,जहूर अली,भरत जुर्यनी,सतीश जायसवाल,उत्तरा सक्सेना, जितेंद्र कुमार,सेमुअल,उमेश वर्मा आदि उपस्थित थे। ऋषि पांडेय ,प्रवक्ता शहर। 

No comments:

Post a Comment