वक्ता मंच द्वारा जिला अस्पताल मे निशुल्क भोजन वितरण जारी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, February 22, 2023



वक्ता मंच द्वारा जिला अस्पताल मे निशुल्क भोजन वितरण जारी

'हमसफर मित्र न्यूज' 



रायपुर l प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था "वक्ता मंच" द्वारा रायपुर के पुलिस लाईन स्थित जिला अस्पताल मे भर्ती मरीजों के परिजनों हेतु निशुल्क रात्रिकालीन भोजन वितरण सेवा जारी है l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि दूर दराज से आये हुए लोगों सहित स्थानीय मरीजों के जरूरतमंद परिजन भी इस सेवा का लाभ उठा रहे है l राजधानी के दान दाताओं के सहयोग से जारी इस सेवा कार्य मे टीम वक्ता मंच की ओर से  राजेश पराते,शुभम साहू, ज्योति शुक्ला, हेमलाल पटेल, दुष्यंत साहू, यशवंत यदु 'यश', हरिशंकर सोनी, खेमराज साहू, कुलदीप सिंग चंदेल , राजू छत्तीसगढ़िया नियमित रूप से संलग्न है l राजधानी के साहित्यकार एवं प्रबुद्धजन भी बारी- बारी से इस सेवा कार्य मे हाथ बंटा रहे है l अब तक यातायात प्रशिक्षक टी के भोई, छत्रसिंह बछावत, डॉ गौरी अग्रवाल, डॉ सीमा श्रीवास्तव, विमल किशोर, किरणलता वैद्य, राजेंद्र पांडे , रिक्की बिंदास सहित अनेक प्रबुद्धजन इस कार्य में भागीदारी कर चुके है l 'अन्नदान सर्वश्रेष्ठ दान है' इस ध्येय वाक्य के साथ टीम वक्ता मंच द्वारा यह कार्य निरंतरता में जारी है l

राजेश पराते

अध्यक्ष

मो 9827928850

No comments:

Post a Comment