मुख्यमंत्री की योजना हर घर नल,सबको साफ पानी की खोलती पोल, - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, July 9, 2021

 

मुख्यमंत्री की योजना हर घर नल,सबको साफ पानी की खोलती पोल,

हर महीने पानी का टैक्स देने के बाद भी,राजधानी के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक एक बूंद पानी के लिए तरसते लोग

रायपुर से 'मनोज शुक्ला' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


रायपुर राजधानी रायपुर की हाउसिंग बोर्ड कालोनियों की दशा बद से बदत्तर वैसे भी रहती है,उसमे चार चांद लगा रहा है पानी की वेवस्था,

आप को बता दें राजधानी में धरसीवां ब्लॉक अंतर्गत टेकारी ग्राम के परसूलीडीह हाउसिंग बोर्ड कालोनी की हालत बद से बद्दतर स्थिति है हाउसिंग बोर्ड कालोनियों को लेकर सभी जानते हैं विभाग द्वारा सिर्फ कागजों पर योजनाएं दिखती है,हाउसिंग बोर्ड कालोनियों में सफाई के नाम पे कुछ नही पानी के नाम पे कुछ नही यही हाउसिंग बोर्ड की सच्चाई है जो मकान ले चुकें हैं ओ अपने आप को सोचते हैं कहाँ मकान लेकर फंस गए हैं, इसी सब सुविधाओं के अभाव में हाउसिंग बोर्ड का मकान कोई खरीदने को तैयार नही होता,गौरतलब है अभी हाल ही मुख्यमंत्री ने अपनी योजनाओं की समीक्षा बैठक में घोषणा की थी हर घर नल योजना जिससे लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगा लेकिन वहीँ राजधानी में ये स्थिति है तो ग्रामीण छेत्रों में क्या स्थिति होगी,आप को बतादें हाउसिंग बोर्ड पानी देने के एवज में हर महीने पानी का पैसा भी लेता है इसके बावजूद रहवासियों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। पानी को लेकर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को कई बार बताया गया लेकिन आश्वासन के अलावा रहवासियों को कोई निजात नही मिलता। 

No comments:

Post a Comment