युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप मामला मानव तस्करी से जुड़ा, जिला बदर आरोपी गिरफ्तार, दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप फिर सिगरेट से जलाया प्रायवेट पार्ट - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, January 17, 2022

 

युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप मामला मानव तस्करी से जुड़ा, जिला बदर आरोपी गिरफ्तार, दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप फिर सिगरेट से जलाया प्रायवेट पार्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बेमेतरा। इंदौर के फार्म हाउस में छत्तीसगढ़ की युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप मामले के तार अब मानव तस्करी से जुड़ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में शनिवार को बेमेतरा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी उज्जैन के नागदा थाने का जिला बदर बदमाश विपिन भदौरिया है। वह अपने साथियों के साथ रैकी करने के लिए युवती के गांव में पहुंचा था। उसके बाकी साथी भागने में सफल हो गए। इस संबंध में इंदौर पुलिस को सूचना दे दी गई है।


जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा के बीजागांव की रहने वाली 32 साल की युवती से इंदौर में गैंगरेप किया गया। आरोप है कि मांगलिया स्थित युवराज फार्म हाउस के मालिक और बिल्डर राजेश विश्वकर्मा ने युवती को डेढ़ महीने तक बंधक बनाए रखा। इस दौरानअपने दोस्तों अंकेश बघेल, विवेक विश्वकर्मा और विपिन भदौरिया के साथ मिलकर गैंगरेप किया। इस दौरान युवती के शरीर को जगह-जगह सिगरेट से दागा गया और दांत से काटा था।



मुख्य आरोपी राजेश विश्वकर्मा।


 

SP धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की आरोपी से फेसबुक पर जान-पहचान हुई थी। जो बाद में दोस्ती में बदल गई। आरोपी राजेश विश्वकर्मा उसे शादी कर अपने साथ ले गया था। वहां युवती से गैंगरेप के बाद उसे गांव लाकर छोड़ दिया। शनिवार को उसके परिजन पहुंचे कि कुछ लोग उनके घर के बाहर परिवार को मारने के लिए घूम रहे हैं, इसके बाद पुलिस ने विपिन भदौरिया को गिरफ्तार किया। उसके ऊपर नागदा थाने में 24 मामले दर्ज हैं।


पूछताछ में आरोपी विपिन ने बताया कि वह लड़की की रेकी करने के लिए पहुंचे थे। इस संबंध में इंदौर पुलिस को सूचना दी गई। बाकी आरोपी वहां गिरफ्तार हो गए हैं। कलेक्टर भोसकर विलास सन्दीपन ने बताया कि मामले में मानव तस्करी की आशंका है। आरोपी के जब्त किए गए मोबाइल से इस बात के सबूत मिल रहे हैं। यह एरिया बहुत पिछड़ा हुआ है। यहां पर ऐसे केस आ सकते हैं। इसे देखते हुए अन्य केसों के बारे में भी जांच कराई जा रही है।


मुख्य आरोपी को लेकर फार्म हाउस में तलाशी के लिए पहुंची इंदौर पुलिस।


वहीं इंदौर पुलिस की फार्म हाउस पर कार्रवाई जारी है। पुलिस अफसर का कहना है कि युवती को झूठी शादी कर लाया गया था। उससे मुख्य आरोपी दोस्तों के सामने ही अश्लील हरकत करता था। उसे बिना कपड़ों के दोस्तों के सामने भेज देता था। मना करने पर सिगरेट से दागता था। फार्म हाउस से कई सेक्स टॉयज और आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं। आर्टिफिशियल चाकू वगैरह भी बरामद हुए हैं। उन्हें जब्त कर लिया गया है।



आप पढ़ रहे हैं देश के सबसे अधिक पढ़े जाने वाले में से एक 18 लाख से अधिक पाठकों के साथ आपका अपना 'हमसफर मित्र न्यूज' - 

26 जनवरी गणतंत्र दिवस का बधाई संदेश अब मात्र 500 रुपये में..., जन्मदिन का फोटो बधाई 200 रुपये में, स्पेशल जन्मदिन बधाई 500 रुपये में... 

अपना फोटो भेजें और 9009153712 मोबाइल नंबर पर 'गुगल पे' अथवा 'फोन पे' करें ।

नोट - पैसे खाते में आने के बाद ही आपका बधाई संदेश लग जाएगा अतः आज ही भेजें, आज से ही बधाई संदेश दिखाया जाएगा... 

'हमसफर मित्र न्यूज'
संपादक - 'मनितोष सरकार', बिल्हा,
व्हाट्सएप नं. - 9009153712 

No comments:

Post a Comment